Pop Ads

Monday 4 September 2017

'मैं जिंदा हूं... आओ और मुझे बचाओ', मलबे के नीचे फंसे शख्स ने किया मैसेज

Subscribe to Oneindia Hindi मुंबई। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, उसने कई लोगों की जान ले ली है। हालांकि इसे प्राकृति आपदा के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन इस आपदा के पीछे बीएमसी की दशकों से निष्क्रियता भी लोगों के सामने आ गई है,जिसके चलते लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ रही है। जलभराव की बेहतर निकासी का ना होना मुंबई की लंबे समय से बड़ी मुश्किल रही है। इसके अलावा मुंबई में कई ऐसी ईमारतें भी हैं जो बेहद जर्जर अवस्था में हैं, इन्हीं में से एक इमारत के गुरुवार सुबह गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई है। नहीं बच सकी जान मुंबई के भिंडी बाजार में एक इमारत के ढह जाने से 24 लोगों की मौत हो गई, इस इमारत में दबे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइन फोन के जरिए आपातकाल मैसेज एसओएस के जरिए खुद की जान बचाने की गुहार लगाई थी। इस व्यक्ति ने एसओएस मैसेज के जरिए लिखा था मैं जिंदा हूं, आईए और मुझे बचाइए। लेकिन जबतक कोई मदद इस व्यक्ति तक पहुंचती वह इस दुनिया को अलविदा कह चुका था। गुरुवार की सुबह हुए हादसे में जफर रिजवी ने एसओएस के जरिए यह मैसेज अपने एक रिश्तेदार को किया था। 117 साल पुरानी थी बिल्डिंग मुंबई में जो बिल्डिंग गिरी है वह 117 साल पुरानी थी, यह भिंडी बाजार में बेहद व्यस्त जगह पर बनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते यह बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। जिस वक्त दोपहर में रिजवी की मदद करने के लिए लोग पहुंचे वह बेहोश थे। उन्हें जेजे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। इस हादसे में ना सिर्फ जफर बल्कि उनकी पत्नी रेशमा और दो बच्चों की भी जान चली गई। सुबह आने वाला था घर जफर के एक अन्य रिश्तेदार सैयद सलमान रिजवी ने बताया कि जफर ने अपने बड़े भाई से सुबह 8.10 बजे बात की थी, उसने कहा था कि वह उनके घर पर उनसे मिलने के लिए आ रहा है, लेकिन उनके भाई को कुछ देर बाद पता चला कि जफर अब इस दुनिया में नहीं है, उसकी बिल्डिंग गिरने से मौत हो गई है। सलमान ने बताया कि हमने जफर के मैसेज का जवाब दा था, लेकिन इसके बाद से उससे कोई बात नहीं हो पाई। जब उसे मलबे से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश था। इसे भी पढ़ें- 'जेल में फर्श पर बैठकर सिर्फ रो रहा है रेपिस्‍ट राम रहीम' दाउद रहता था इस कॉलोनी में भिंडी बाजार में जो इमारत ढही है उसमें 13 किराएदार रहते थे। यह बिल्डिंग दक्षिणी मुंबई स्थित पकमोड़िया स्ट्रीट पर थी, जहां दुनिया का कुख्यात डॉन और मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड दाउद इब्राहीम एक समय रहता था। कुछ लोगों ने बताया कि इस बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल भी है, लेकिन इमारत गिरने से पहले यहां बच्चे आए नहीं थे, जिसके चलते काफी बच्चों की भी जान बच गई है

Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/india/man-sos-to-save-his-life-after-building-collapsed-in-mumbai-421184.html

No comments:

Post a Comment