Pop Ads

Monday 25 September 2017

इतिहास: क्या आप जानते हैं कब और कहां पहली बार हुई थी दुर्गा पूजा

Durga puja
शारदीय नवरात्र के मौके पर माता दुर्गा का पंडाल सजना शुरू हो गया है। मंगलवार से दुर्गा पूजा उत्सव शुरू हो जाएगा। यहां करीब 83 साल पहले बिहारीपुर में रहने वाले एक बंगाली परिवार ने दुर्गा पूजा शुरू की थी। पहले दो-चार बंगाली परिवार ही इसे मनाते थे। समय के साथ पूरे शहर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाने लगा है।
नवरात्र से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
 

जानें क्या है दुर्गा पूजा का इतिहास, किसने की शुरू

इस समय रेलवे जंक्शन, इज्जतनगर, दुर्गाबाड़ी, रामपुर गार्डन, बीआई बाजार समेत कई जगह दुर्गा पूजा पंडाल सजता है। रेलवे जंक्शन मनोरंजन सदन के पास 25 साल पुरानी मां दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यहां पंडाल सज गया है और 26 सितंबर से दुर्गा पूजा का आयोजन आरंभ हो जाएगा। बंगाली कल्चरल एवं वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से यहां दुर्गा पूजा मेले का आयोजन किया जाता है।

इसके साथ ही रामपुर बाग, दुर्गाबाड़ी, बीआई बाजार, कृष्णानगर, इज्जतनगर में भी दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। सोसाइटी के मीडिया प्रभारी ध्रुव चटर्जी ने बताया कि पहले दिन पूजा होगी और शाम को आनंद मेला आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रवीर राय, मनोज राय, अर्जुन चंपामणी, यूके मिश्रा, प्रह्लाद राय आदि के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 30 सितंबर तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment