Pop Ads

Friday 15 September 2017

बागपत: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन से अध‍िक बच्चे घायल

बताया जाता है क‍ि सभी को हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया गया है। घटना बालैनी थानाक्षेत्र के डोलचा गांव के पास की है।
  • बागपत: बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन से अध‍िक बच्चे घायल
    +2और स्लाइड देखें
    बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
    बागपत. यूपी के बागपत में शुक्रवार को बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। हादसे में आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 30 बच्चे सवार थे स्कूल बस में...
    - घटना बालैनी थानाक्षेत्र के डोलचा गांव के पास का है।। आर.के पब्लिक स्कूल की एक बस बच्चों को छुट्टी के बाद लेकर स्कूल से चली थी।
    - डोलचा रोड पर पहुंचने पर बस अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
    - बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। इसके बाद खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।
    - घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां सामान्य रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
    - बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक बच्चों को ज्यादा चोट लगने पर एडमिट किया गया। हादसे की सूचना पर पुलिस और बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंचे।
    - बस में सवार छात्र रोहित ने बताया, "बस ड्राइवर स्पीड में बस चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ।"
    - छात्र प्रदीप का कहना है, "अचानक बस नीचे खेत में गिर कर पलट गई। तेज झटका लगा और वहां चीख पुकार मच गई।"

No comments:

Post a Comment